बड़वाह के जाट मोहल्ले में लोकदेवता सत्यवीर तेजा जी महाराज की दो दिवसीय भव्य कथा का सोमवार देर रात समापन हुआ है।जाट समाज के आराध्य लोकदेवता सत्यवीर तेजा दशमी के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य कथा का आयोजन रविवार से किया गया था।नंदगांव-सनावद की दस सदस्यीय जोगेंद्र तेजाजी मंडल के कलाकारों ने सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात मे सुबह करीब चार बजे आरती कर समापन किया।