राजधानी पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित कछुआरा गांव में एसटीएफ की नारकोटिक्स सेल ने छापेमारी कर अफीम की बड़ी खेप पकड़ी। कार्रवाई में हरे रंग के टेम्पू और 2 मोटरसाइकिलों से आए 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में 40.178 किलो अफीम और ₹6.62 लाख नकद बरामद हुआ। आरोपितों के घर से इलेक्ट्रॉनिक तराजू,मिक्सर मशीन और करीब तीन क्विंटल डोडा भी जप्त किए गए हैं।