गुरुवार को रात नौ बजे मिली जानकारी के अनुसार जनपद रामपुर की बिलासपुर तहसील में स्थित पूर्वी गंगा नहर पर उत्तर प्रदेश के पहले ऑटोमेटेड टॉप हिंज गेट्स (Automated Top Hinge Gates) की परियोजना के सभी गेट्स गुरुवार को पूरी तरह से काम करने लगे हैं। इस अत्याधुनिक परियोजना के चालू होने से नहर में जल प्रबंधन और भी बेहतर हो जाएगा।