शुक्रवार दोहपर को हरोली में जल शक्ति विभाग के निर्माणाधीन विश्राम गृह के पास कार व स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक गयासुद्दीन निवासी बरेली (उप्र) की मौके पर मौत हो गई। हरोली में रह रहे गयासुद्दीन का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेजा। एएसपी ऊना ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।