एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि शनिवार देर रात थाना बमरौली कटारा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर इकथरा अंडरपास के पास चेकिंग की जा रही थी।इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रोका गया। संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस से भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर अवैध असलहा से जानलेवा हमला किया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई।