महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर एवं समरसता भोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडला सांसद एवं फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने संबोधन में कहा कि गांधीजी ने सदैव अस्पृश्यता और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। हमें अनुसूचित जाति समेत समाज के हर वर्ग को समान अवसर और सम्मान देना होगा।