मुहल्ला शांति नगर में चामुंडा मंदिर के पास सेवानिवृत्ति फौजी स्वर्गीय ओम दत्त त्यागी का मकान है। उनके दो बेटी और एक बेटा 28 वर्षीय शिवम त्यागी हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है और बेटा घर पर अकेला रहता था। पत्नी का पहले निधन हो गया था। इस क्रम में इकलौते पुत्र शिवम का सोमवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे शव घर में आंगन में लगे पंखे पर रस्सी से बने फंदे।