वाराणसी कॉलोनाइज़र हत्या प्रकरण में पुलिस की बड़ी कार्रवाई वाराणसी में कारोबारी महेंद्र गौतम की हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने बुधवार तड़के एनकाउंटर कर हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश मुक़ीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान मुक़ीम ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।