कुल्लू जिला में 26 अगस्त को ब्यास नदी में बाढ़ आने से मनाली के पलचान से लेकर नगवाई औट तक जगह-जगह पर तबाही हुई है। जिसके चलते अब मनाली पलचान से लेकर नागबाई मंडी तक व्यास नदी के दोनों किनारों पर दर्जनों जगह भूस्खलन के कारण सैकड़ों रिहायशी मकानो को नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में लोगों ने जगह-जगह सुरक्षा दीवार लगाए जाने की मांग उठाई है।