देहात थाना क्षेत्र के टिकरी गाँव मे घर के अंदर कोबरा सांप के घुसने से लोग दहशत में आ गए।दरअसल शनिबार की रोज सुबह करीब 7 बजे टिकरी गांव निवासी पवन त्रिपाठी के घर के अंदर कोबरा सांप घुस गया कोबरा सांप को देखकर घर के सभी लोग दहशत में आ गए और उन्होंने घटना की सूचना देकर सर्प मित्र को मौके पर बुलाया जिसके बाद सर्प मित्र के द्वारा डेढ़ घण्टे के रेस्क्यू करने के ब