जनपद के पिसावा थाना क्षेत्र के सबलिया गांव में रहने वाली एक महिला ने घर में पति से हुए विवाद के बाद नाराज होकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास कर लिया था। जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी थी परिवार वाले महिला को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए थे, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है। मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है।