निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने अवैध रूप से रह रहे एक विदेशी नागरिक को पकड़ा है। उसे डिपोर्ट करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसीपी आउटर सचिन शर्मा ने बताया कि पकड़े गए विदेशी नागरिक की पहचान गांबिया के रहने वाले कानदेश के रूप में हुई है। पेट्रोलिंग के दौरान चंद्र विहार इलाके से इसे पकड़ा गया है। कानूनी कार्रवाई के बाद इसे FRRO सेंटर भेज दिया गया है।