मानसून सीजन के चलते भूस्खलन होने से सड़कों के बाधित होने का सिलसिला जारी है।सोमवार 1:30 बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि रामनगर-भतरोंजखान-भिकियासैंण मोटर मार्ग के रापड़ के समीप पहाड़ी से भूस्खलन हुआ।तथा भारी मात्रा में मलवा सड़क में गिरने से घण्टों सड़क जाम रही।जेसीबी मशीन द्वारा भारी मशक्त कर रोड खोली गयी।