फतेहपुर के चांदपुर में कलयुगी भाई ने बड़े भाई की करोड़ों की प्रापर्टी को कब्जाने के अपने दोस्त को पांच लाख की सुपारी देकर हत्या करवा दी। पैसे को लेकर हो रही कहा सुनी और सर्विलांस की मदद से चांदपुर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया और फरार दो कि तलाश में जुट गई। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि सचिन उर्फ गोलू मृतक अमित उर्फ ललित का सौतेला भाई है।