अशोकनगर के मोहरी तारई गांव की एक महिला की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार। चंद्रकला पति गिरदीप लोधी उम्र 23 वर्ष शुक्रवार शाम 4 बजे अपने घर के पीछे थी। वह कुछ काम कर रही थी तभी उसे जहरीले सांप ने काट ली। महिला को हाथ की उंगली में सांप ने काटा था।