अजयगढ़ के अजयपाल स्टेडियम मे दशहरा के दिन 42 फिट के रावण का दहन किया जायेगा जिसको लेकर तैयारियां जोरो पर है।आज दिनांक 01 अक्टूबर दुपहर 2 बजे पिछले लगभग 36 वर्षो से रावण बनाने मे अपना सहयोग प्रदान करने वाले ब्रज चौबे ने बताया की मेरे साथ स्थानीय कई कलाकार इस रावण को बनाने मे इस रामलीला कमेटी का सहयोग प्रदान करा रहे इसे बनाने मे 5 से 7 दिनों का समय लगता है।पिछल