मध्य प्रदेश रायसेन जिला के ग्राम से 14 साल का आकाश गौर, पिता अजब सिंह गौर, ग्राम छीरखेड़ा से लापता है गुमशुदा है परिवार सदमे और चिंता में है। अपील है कि जिसने भी इस बच्चे को देखा या जानकारी हो, तुरंत, गैरतगंज उदयपुरा सिलवानी थाने में सूचना दे, पिता द्वारा जानकारी हमें सोमवार शाम को की गई तलाशी जा रही है।