बार थाना क्षेत्र के बछरावनी गांव में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और जिससे नाराज पति ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया है, पत्नी की तत्परता से पति की जान बचाई जा सकी है,और तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी है, मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार पहुंचाया, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।