डीसी साहिल गुप्ता के दिशा-निर्देश पर एसडीएम रवि मीणा के कुशल मार्गदर्शन में बीडीपीओ सोमबीर कादियान के नेतृत्व में खंड विकास एवं पंचायत तथा जिला परिषद सहित अन्य विभागों की टीमें बरसाती पानी भराव वाले गांवों में एलर्ट मोड पर निरंतर कार्यवाही कर रहीं हैं। सोमवार को गांव सांगवान से दांग कला रोङ को प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ठीक किया गया है।