सादुलपुर NH52 गुलपूरा रोड पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित होकर एक चावल के कट्टो से भरा ट्रोला पलटा खा गया। मगर गनीमत रही चालक व परिचालक को चोट नही लगी। लेकिन चावलों से भरे कट्टे बिखरने व ट्रोला क्षतिग्रस्त होने से काफी नुकसान हो गया। प्रकरण में RJ 36 GA 5166 ट्रोला का चालक कालू सिंह पुत्र गोरधन सिंह राजपूत निवासी गाढावास मोहल्ला डीडवाना चूरू की ओर जा रहा था।