सिकंदरा तहसील क्षेत्र के अंतापुर गांव में मुख्य मार्ग पर जल भराव होने से ग्रामीण और राहगीर बेहद परेशान है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की। लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते समस्या का समाधान नहीं हुआ।शुक्रवार को करीब 4 बजे गांव के ही अनूप यादव ने बताया कि यहां से निकलने वाले राहगीर और छात्र-छात्राएं गिर गिर कर घायल हो रहे है।