ज़िला के नाथपा झूला समीप शनिवार को भूसखलन के कारण NH-5 अवरुद्ध हुआ है।जिसकी बहाली हेतू प्रशासन लगातार प्रयासरत है।लेकिन रविवार सुबह से हो रहीं बारिश के कारण प्रशासन को सड़क बहाली मे दिक्क़ते पैश आ रहीं है। फिलहाल रविवार सुबह 9:20 बजे के आसपास मौके पर मशीनरी सड़क बहाली मे जुटे हुए है।लेकिन पहाड़ो से पत्थरों के गिरने के कारण कार्य मे बाधा उत्पन्न हो रही है।