संपतचक एवं आसपास के क्षेत्रों में हीअनंत चतुर्दशी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान की पूजा अर्चना कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। भक्तों ने घरों एवं मंदिरों में कलश स्थापना कर अनंत भगवान की प्रतिमा को रोली, चावल,दुब,पंचामृत एवं 14 गांठों वाले धागे से पूजा।भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप के रूप में यह पर्म मनाया गया।