आदिवासी समाज के गौरव, भारत छोड़ो आंदोलन के योद्धा और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर शहीद मंशु ओझा की 44वीं बलिदान जयंती आज दिनांक 28 अगस्त दिन गुरुवार दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय में बड़े ही सौहार्द्यपूर्ण माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आम जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।