सांगोद. स्थित उजाड़ नदी के तट पर स्थित गणेशकुञ्ज मंदिर परिसर में शनिवार रात फिर से चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। शनिवार को देर रात्रि करीब 3 बजकर 18 मिनट पर एक अज्ञात चोर मंदिर में घुसकर दान पात्र उठा ले गया। पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।फुटेज में चोर कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हों गया।