कुशीनगर थाना कुबेरस्थान क्षेत्र के सेमरा हर्दो गांव में हुए उत्कर्ष सिंह हत्याकांड में पुलिस ने एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 29 अगस्त को हुई इस हत्या के मामले में थाना कुबेरस्थान में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना के बाद चार अभियुक्तों को 31 अगस्त को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। वहीं, फरार चल रहे आरोपी राजू यादव को भेजा जेल।