शहर के अरार मोड़ के समीप स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के पीछे वर्ष 2017 में शराब तस्कर ट्रक से शराब उतार रहे थे। इस दौरान जब पुलिस पहुंची थी तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर सभी बदमाश फरार हो गए थे। इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद कोर्ट में शुक्रवार को पेश कर दिया।