नगर पंचायत रहुई का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट शनिवार को दोपहर 12 बजे मुख्य पार्षद रिंकी कुमारी की अध्यक्षता में सभी वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में पेश किया गया, जिसकी कुल अनुमानित राशि 41 करोड़ 42 लाख 16 हजार 385 रुपये है। बजट में विभिन्न मदों में व्यय का प्रावधान किया गया है। जिसमें - स्थापना व्यय: 88 लाख 45 हजार रुपये (वेतन, मजदूरी, लाभ और भत्ते आदि के।