झुंझुनू जिले में स्थित सैकड़ो वर्ष पुरानी दरगाह हाजिब शक्रवार नरहड़ शरीफ दरगाह कमेटी की ओर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए सोमवार सुबह 11:बजे जिला कलेक्टर के माध्यम से 2 लाख रुपए की सहायता राशि भिजवाई गई इस मौके पर झुंझुनू के महाराज ओमनाथ जी कमरुद्दीन शाह दरगाह गद्दी नशीन एजाज नबी, शहर काजी सफीउल्लाह खान के साथ दरगाह कमेटी के अध्यक्ष खलील बुढ़ाना भी मौजूद रहे