न्याजपुर के वार्ड नम्बर 9 में तीन मंजिला घर को भूस्खलन से खतरा पैदा हो गया हूं।घर के आगे का डंगा पूरी तरह धंस चुका है।अगर कहीं बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हुआ तो यह घर कभी भी मलियामेट हो सकता है।रविवार शाम 6 बजे पूर्व विधायक अजय महाजन और निदेशक वन विभाग योगेश महाजन ने प्रभावितों के घर पहुंच कर ढांढस बंधाया और हर मदद देने की बात कही