गोविंद नगर निवासी हीरालाल जाटव ने बताया कि बीती रात वह अपनी पत्नी विमला जाटव के साथ घर की छत पर थे। तभी उनका बड़ा भाई रामहेत जाटव वहां आया और छत से लकड़ी हटाने के लिए कहा। हीरालाल ने सुबह लकड़ी हटाने की बात कही, जिस पर रामहेत भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। जब हीरालाल ने गाली देने से मना किया, तो रामहेत ने हीरालाल की पत्नी विमला को धक्का दे दिया।