रतलाम महापौर परिषद कि बैठक में सर्वसहमति से रतलाम नगर कि हरमाला रोड सड़क का नाम विरांगना गुर्जरी माता पन्नाथाय के नाम किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। एंव आज दिनांक तक उक्त प्रस्ताव के संबंध में कोई निराकरण नहीं किया गया है जिससे गुर्जर समाज में आक्रोश है। इसी को लेकर बड़ी संख्या में आज गुर्जर समाज पहुंचा नगर निगम और नाराजगी जाहिर की।