भरमौर में फंसे मणिमहेश यात्रियों को अलग-अलग एचआरटीसी की बसों के माध्यम पठानकोट भेजा गया। मैहला पुल से एक बस से 44 यात्रियों जबकि एक अन्य बस में 52 यात्रियों को सरकार के निर्देशानुसार निशुल्क एचआरटीसी की बसों में पठानकोट भेजा गया। इसके अलावा जांघी घार से पैदल पहुंचे 32 यात्रियों को एक बस में जबकि 28 यात्रियों को दूसरी अलग बस में भेजा गया।