चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अमर बाउरी ने अलकुशा मोड़ में हुए प्रदर्शनकारियों पर हमले की जांच की मांग बोकारो एसपी से कर रहे है।और साथ ही प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप भी लगा रहे है।गुरुवार समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि बीते दिन झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच के बैनर तले स्थानीय युवाओं और महिलाओं।