बुधवार की सुबह 6 बजे कोतवाली पुलिस ने रूपाधमना गांव से एक अभियुक्त को चोरी का माल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार अनिल राजपूत उर्फ लल्ला पुत्र भैयादीन निवासी ग्राम खुर्रा थाना राठ के पास से चोरी का माल 1 अदद पेचकश,1 छोटी टार्च,1 जोड़ी ग्लप्स,एवं 4 हजार रुपए नगद सहित गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।