कुटुंबा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को सिकरिया एवं ढीबर गांव के निकट उत्तर कोयल नहर के पास से भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष इमरान अली ने बताया कि गोपनीय सूचना पर नहर के समीप वाहन जांच के दौरान 20 लीटर देसी चुलाई शराब, 36 लीटर विदेशी शराब तथा 150 किलोग्राम महुआ फूल के साथ एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।