सिवनी नगर के समीप लुघरवाड़ा क्षेत्र में उस समय लोग हैरान रह गए जब सड़क पर अचानक एक काला हिरण (ब्लैकबक) दौड़ लगाता नजर आया। राहगीरों ने इस नज़ारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। और सोमवार को इस घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, हिरण काफी देर तक सड़क किनारे और मुख्य मार्ग पर दौड़ता हुआ दिखाई दिया।