जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को थाना प्रभारी रामलाल और DST ने संयुक्त कार्रवाई में 46 किलोग्राम डोडा चूरा पकड़ा. घटियावली के पास एक व्यक्ति नाकाबंदी तोड़कर कार को भाग ले गया. पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोचा तथा कर की तलाशी ली जिसमें 46 किलोग्राम डोडा चूरा पाया गया. मामले में जोधपुर जिले के चालक कैलाश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया.