शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे संत कवर दास वार्ड सिंधी कालोनी निवासी पंकज सचदेव ने बताया कि उसका 22 वर्षीय भाई गौतम सचदेव 7 अगस्त की रात से लापता है,कालोनी के एक कैमरे में रात लगभग 1.00 बजे स्टेशन की ओर भागकर जाते देखा गया,शहरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला, शुक्रवार की शाम थाने जाने पर पुलिस ने जल्दी तलाश करने का आश्वासन दिया है