गुना धरनावदा थाना के नेशनल हाईवे 46 पर पगारा टोल टैक्स पर 12, 13 सितंबर की रात ग्वालियर की ओर जा रही बस बैरियर तोड़कर भागी, टोल सुपरवाइजर ने बस में पत्थर दे मारा। इसके बाद बस स्टॉप कर्मचारी योगेंद्र शर्मा को अगवा कर 22 किलोमीटर तक मारपीट कर ले गए। बिलोनिया पर पुलिस ने छुड़ाया। घायल अस्पताल में भर्ती है। 13 सितंबर को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।