करमा पर्व को लेकर लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने लातेहार जिला वासियों को बधाई दिया है बुधवार की सुबह 11:00 बजे। साथ ही लातेहार जिला वासियों से अनुरोध किया है कि करमा का त्योहार लातेहार जिला वासी शांति एवं सौहार्द से मनाए किसी भी विवादित स्थल पर करमा पर्व की डलिया नहीं गाड़े। ज्ञात होकी लातेहार जिले भर में मनाए जा रहे करमा पर्व स्थल पर सुरक्षा रखा गया हैँ