उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बोरी ग्राम पंचायत के सगतडी गांव में घरेलु गैस सिलेण्डर रिसाव के चलते लगी आग से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए। मंगलवार शाम को 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार चारों को ग्रामीणों की मदद से कुराबड़ सीएचसी पहुंचाया। जहां से रेफर कर उदयपुर एमबी चिकित्सालय में उपचाररत है। जिनमें से दो ही हालत गंभीर बताई जारही है।