सरैयाहाट/नोनीहाट को प्रखंड एवं थाना बनाने की मांग को लेकर रविवार 2:00 पीएम को संघर्ष समिति के बैनर तले नोनीहाट तथा आसपास के क्षेत्र में अधिवक्ता रामजीवन मांझी की अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यहां बता दें कि पिछले कई वर्षों से नोनीहाट में थाना तथा प्रखंड बनाने की मांग यहां के लोगों द्वारा जोर-जोर से उठाई जा रही है।