अग्रिम बोनस को लेकर मजदूर संगठन सीटू और एटक ने शारदा कोयला खदान में गेट मीटिंग की। इस गेट मीटिंग में अग्रिम बोनस की बैठक को साजिश रचकर स्थगित करने का आरोप प्रबंधन पर लगाया गया। बुधवार को दोनों मजदूर संगठनांे के नेताओं ने प्रबंधन पर आरोप लगाए। 5 बजे मजदूर नेताओं ने बताया कि इस मुद्दे पर मजदूर संगठन आंदोलन के मूड में है।