कोडरमा सदर अस्पताल में फैले व्यापक भ्रष्टाचार, लूटपाट और एवीएन मरीजों के साथ हो रही कथित धोखाधड़ी के खिलाफ अब जनआंदोलन तेज हो गया है। इस आंदोलन का नेतृत्व सदर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के जिला सचिव प्रकाश राजक के नेतृत्व में उन्होंने घोषणा की है कि 30 अगस्त 2025 से अस्पताल प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।