कोटा नेशनल हाईवे पर गाय को बचाने के प्रयास में बाइक सवार गाय से भिड़कर जख़्मी हो गया. एक पैर फ्रैक्चर हो गया वहीं जुबान भी कट गई, जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में उसका उपचार चल रहा है. दरअसल, पारसोली थाना अंतर्गत अंतर्गत नंदवाई निवासी 22 वर्षीय भैरूलाल पुत्र नाथू लाल तेली किसी काम से चित्तौड़गढ़ आया था जहां से शाम को बायक लेकर घर निकल गया कि......