सिविल अस्पताल में बुधवार की सुबह 10 बजे से लेकर 1बजे तक दिव्यांग मेडिकल बोर्ड शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर में डॉक्टर दिव्यांगों की जांच ठीक से नहीं करने का आरोप भाजपा पार्षद ने लगाया।पार्षद दुर्गेश शाम 4:30 पर बताया कि जवाहर वार्ड में रहने वाली 7 वर्षीय योगिता पिता भीमराव नीरापूरे जन्मजात से नेत्रहीन है।लेकिन डॉक्टर पूनम श्रीवास्तव ने ने 30%नेत्रहीन बताया।