रेवाड़ी। गांव सापली में शराब ठेकेदार द्वारा गांव के अंदर टी-पॉइंट पर शराब का ठेका खोले जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेका गांव से दूर खोला जाए, ताकि बच्चों और महिलाओं पर इसका नकारात्मक असर न पड़े। गांव की करीब 20 महिलाएं ठेके के बाहर बैठ गईं और विरोध दर्ज कराया।