शुजालपुर के फ्रीगंज क्षेत्र में खराब सड़कों को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लंबे समय से सड़क पर बने गड्ढों और बदहाल हालात से परेशान रहवासियों ने रविवार को सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना है कि गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और आवागमन बुरी तरह प्रभावित है। रहवासियों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।