हरियाणा सरकार के राजस्व विभाग की नई पहल के तहत लघु सचिवालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली, पेपर रहित निशानदेही, व्हाट्सएप चैट बोट और राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली जैसी आधुनिक सुविधाओं की शुरुआत की गई। अब प्रदेश की जनता को तहसीलों में रजिस्ट्री करवाने के लिए लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी।